नागपुर I (PM Modi Nagpur Visit) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने संघ मुख्यालय स्थित स्मृति मंदिर में आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए और एक संदेश लिखा, जिसमें संघ के योगदान की सराहना की।

पीएम मोदी ने इस दौरान माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के नए भवन ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला भी रखी। इसके बाद वे दीक्षाभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संघ मुख्यालय में पीएम मोदी
संघ मुख्यालय के दौरे पर पीएम मोदी ने डॉ. हेडगेवार और गुरुजी गोलवलकर की स्मृति को नमन किया। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थान हमें राष्ट्र की सेवा की प्रेरणा देता है। संघ के इन दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश सेवा में समर्पित स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है।

दीक्षाभूमि में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि में डॉ. अंबेडकर की अस्थियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा, यह स्थान सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय के मूल्यों को संजोए हुए है। एक विकसित और समावेशी भारत का निर्माण ही बाबासाहब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री ने आगंतुकों की डायरी में हिंदी में लिखा, दीक्षाभूमि हमें गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने 2017 के बाद पहली बार दीक्षाभूमि का दौरा किया, जहां 1956 में डॉ. अंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।
नागपुर दौरे का महत्व
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। संघ मुख्यालय और दीक्षाभूमि की यात्रा कर उन्होंने संघ और दलित समाज दोनों को एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है।