वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। जैसे ही प्रधानमंत्री पहुंचे, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिवादन किया।
हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय की ओर रवाना हुआ, जहां वे आम जनता के लिए उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे, जहां वे 20 हजार से अधिक लोगों से संवाद करेंगे।
अपने वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 6,611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन, रोजगार, आवास और विमानन से जुड़ी कई सुविधाओं का लोकार्पण शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री वाराणसी हवाई अड्डे के विस्तार और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संचालित संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की भी घोषणा की जा सकती है। प्रधानमंत्री शाम 6 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेंगे।