PM Modi के सीवान दौरे से पहले तेजस्वी यादव का तंज- बोले- विकास की बात नही, फिर से लोगों को ठगने…

Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 20 जून को बिहार के सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं, ताकि कार्यक्रम में कोई खामी न रह जाए। इस बीच, राज्य के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

तेजस्वी यादव का आरोप– PM Modi ठगने आ रहे हैं

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) न तो रोजगार देने आ रहे हैं, न गरीबी मिटाने, और न ही पलायन रोकने के लिए। उन्हें न पढ़ाई की चिंता है, न दवाई, न कमाई, न सिंचाई और न ही शिक्षा की। वे तो बस लोगों को एक बार फिर ठगने आ रहे हैं।”

तेजस्वी ने व्यंग्य करते हुए यह भी पूछा, “जब प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे, तो क्या अपने तीनों दामादों को माला पहनाकर स्वागत भी करेंगे?”

बिहार में पीएम का लगातार दौरा, सीवान में होंगे बड़े एलान

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का यह दौरा 24 फरवरी 2025 के बाद राज्य का पांचवां दौरा होगा। इससे पहले वे मधुबनी में 24 अप्रैल और विक्रमगंज में 30 फरवरी को जनसभाएं कर चुके हैं। इस बार सीवान की रैली में करीब 9500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *