PM Modi On Congress : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग सिर पर संविधान रखकर नाचने वाले, असल में उन्होंने ही बार-बार संविधान को रौंदा है। मोदी ने यह भी खुलासा किया कि पहले दिल्ली में एक ऐसा कानून लागू था, जिसके तहत सफाईकर्मियों को छोटी सी गलती पर भी जेल भेजा जा सकता था।
“बिना सूचना काम पर न आने पर जेल”- PM Modi
दिल्ली के रोहिणी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, “दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट में यह प्रावधान था कि यदि कोई सफाईकर्मी बिना बताए छुट्टी करता है, तो उसे एक महीने के लिए जेल भेजा जा सकता था। सोचिए, मेहनतकश सफाई मित्रों को किस नजरिए से देखा जाता था। क्या एक छोटी सी गलती पर किसी को कैद करना सही है?”
“गलत कानूनों को खत्म कर रही है मोदी सरकार”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो दल सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, वही लोग ऐसे कई अमानवीय कानून बनाए बैठे थे। उन्होंने कहा, “यह मोदी है, जो ऐसे पुराने और अन्यायपूर्ण कानूनों को खोज-खोजकर खत्म कर रहा है। हमारी सरकार अब तक सैकड़ों पुराने कानून समाप्त कर चुकी है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”
“रिफॉर्म का मतलब है सुशासन”
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के लिए सुधार (Reform) का मतलब है – सुशासन को और मजबूत करना। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कई बड़े सुधार लागू किए जाएंगे, ताकि आम लोगों का जीवन और व्यापार दोनों ही सरल बन सकें।
“दिवाली पर डबल बोनस मिलेगा”
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगला बड़ा कदम जीएसटी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि इसका प्रारूप राज्यों को भेजा जा चुका है और उम्मीद है कि सभी राज्य इसका समर्थन करेंगे। मोदी ने कहा, “इस बार दिवाली पर देशवासियों को डबल बोनस मिलने वाला है। जीएसटी सुधार से व्यापार आसान होगा और आम लोगों को भी सीधा फायदा पहुंचेगा।”
