PM Modi Bengal Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के एक चुनावी मंच से तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की प्रगति में सबसे बड़ी रुकावट खुद राज्य सरकार है। उन्होंने कहा, “बंगाल को अब बदलाव चाहिए, लेकिन मौजूदा सरकार विकास के रास्ते में दीवार बन गई है।”
पीएम मोदी (PM Modi) ने मंच से करीब ₹5,400 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “ये सिर्फ योजनाएं नहीं हैं, ये एक समृद्ध बंगाल की ओर पहला ठोस कदम हैं।”
TMC को बताया विकास की सबसे बड़ी रुकावट– PM Modi
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा, “TMC सरकार बंगाल के सपनों के बीच खड़ी एक मजबूत दीवार की तरह है। जब तक ये दीवार नहीं गिरेगी, बंगाल आगे नहीं बढ़ पाएगा। जिस दिन ये दीवार टूटेगी, विकास की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी।” उन्होंने यह भी दोहराया कि असली परिवर्तन तभी आएगा जब राज्य में TMC की सत्ता समाप्त होगी।
‘बंगाल को बुरे दौर से बाहर निकालना है’
अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने सावन के पावन महीने की शुभकामनाओं के साथ की। उन्होंने कहा, “इस शुभ समय में बंगाल की तरक्की में भागीदार बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वे बंगाल को इस कठिन दौर से बाहर निकालने में मदद करेंगी।”
युवाओं का पलायन बना चिंता का विषय
पीएम मोदी ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के पलायन पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “कभी बंगाल रोजगार का केंद्र हुआ करता था, लेकिन अब यहां के नौजवान छोटी-मोटी नौकरी के लिए भी दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं। ये स्थिति बदलनी चाहिए।”

जनता से की भाजपा को मौका देने की अपील
अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से आग्रह किया कि वे एक बार भाजपा को मौका दें। उन्होंने कहा, “ऐसी सरकार चुनिए जो काम करे, ईमानदार हो और राज्य को प्रगति की ओर ले जाए। हम वादा करते हैं कि हर वादे को निभाएंगे।”