PM मोदी 31 मई को भोपाल से करेंगे ‘नमामि क्षिप्रे परियोजना’ का वर्चुअल भूमि-पूजन

Bhopal : PM नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान से ‘नमामि क्षिप्रे परियोजना’(Namami Shipre Project) के तहत क्षिप्रा नदी पर 778.91 करोड़ रुपये की लागत वाले घाट निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमि-पूजन करेंगे। यह परियोजना सिंहस्थ महापर्व 2028 की तैयारियों का हिस्सा है और धार, उज्जैन, इंदौर और देवास जिलों में कार्यान्वित होगी।

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री 83.39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बैराज, स्टॉप डैम और वेटेड कॉजवे के निर्माण कार्यों का भी भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही, कालियादेह स्टॉप डैम (Kaliadeh Stop Dam) के 1.39 करोड़ रुपये की लागत वाले मरम्मत कार्य भी शुरू होंगे। ये कार्य क्षिप्रा नदी को निर्मल और निरंतर प्रवाहमान बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिससे सिंहस्थ में साधु-संत और श्रद्धालु शुद्ध जल से स्नान कर सकें।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
PM

पहले से स्वीकृत 614.53 करोड़ रुपये की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के तहत उज्जैन में बैराज निर्माण और कान्ह नदी के दूषित जल को क्षिप्रा में मिलने से रोकने के लिए 30.15 किमी लंबी क्लोज डक्ट परियोजना भी शामिल है, जिसे मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह परियोजना क्षिप्रा नदी को अविरल और स्वच्छ बनाएगी, जिससे उज्जैन में पेयजल उपलब्धता बढ़ेगी और तीर्थस्थल वर्षभर जीवंत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *