Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 10 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अल्पकालिक दौरे पर पहुंचेंगे। यह दौरा करीब डेढ़ घंटे का होगा, जिसमें वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे। इसके बाद PM Modi नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, PM Modi का विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उतरेगा, जहां से वह हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे, जहां उनका मुख्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता रास्ते में जगह-जगह स्वागत करेंगे।

होटल ताज में PM Modi, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उनके साथ लंच लेंगे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री सीधे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10 और 11 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे। उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे। नवीनचंद्र रामगुलाम के लिए प्रशासन ने गंगा आरती का विशेष आयोजन किया है, जिसमें वे क्रूज पर सवार होकर भाग लेंगे। साथ ही, वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे।

इस दौरे को राजनयिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और तकनीकी सहयोग को और अधिक मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।
PM Modi और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी के होटल ताज, काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाटों और क्रूज क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। एसपीजी और स्थानीय पुलिस बल हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।


यह दौरा वाराणसी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बढ़ाने वाला माना जा रहा है, जिससे भारत-मॉरीशस के संबंधों को एक नई दिशा मिल सकती है।