वाराणसी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मिलने से पहले उन्होंने शहर के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों—पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में वाराणसी में घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए उसकी विस्तृत जानकारी ली।

PM Modi ने निर्देश दिया कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी और व्यापक सुरक्षा उपाय लागू करने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।