PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे करीब 2183.45 करोड़ रुपए की 52 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा पूर्वांचल के लिए विकास की दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री (PM Modi) की जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में आयोजित की जाएगी, जहां वे विभिन्न क्षेत्रों की 14 योजनाओं का लोकार्पण और 38 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस भव्य आयोजन में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।

PM Modi : योजनाएं जो बदलेंगी पूर्वांचल की तस्वीर
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखने और लोकार्पण करने जा रहे हैं, उनमें शामिल हैं:
लोकार्पित होंगी 14 योजनाएं – लागत: ₹565.35 करोड़
- वाराणसी-भदोही रोड का चौड़ीकरण
- रेलवे ओवर ब्रिज, घाटों का विकास
- कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विस्तार
- खेल स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी मैदान
- कैंसर अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना
- पेयजल योजनाएं और स्कूल भवनों का नवीनीकरण
- एनिमल बर्थ कंट्रोल और डॉग केयर सेंटर
- तालाबों और घाटों का सौंदर्यीकरण
शिलान्यास होंगी 38 परियोजनाएं – लागत: ₹1618.10 करोड़
- राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज, नक्सल QRT बैरक
- स्मारकों का पर्यटन विकास, धार्मिक स्थल सौंदर्यीकरण
- मुंशी प्रेमचंद के घर को संग्रहालय में तब्दील करना
- गांवों में सड़कें, स्मार्ट अंडरग्राउंड केबलिंग
- जल शोधन संयंत्र, पुस्तकालय, पार्क, घाटों का जीर्णोद्धार
- फूड स्ट्रीट, डॉग केयर सेंटर, सिटी फैसिलिटी सेंटर, व आधुनिक पुस्तकालयों का निर्माण
किसानों को रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के किसानों को “पीएम किसान सम्मान निधि” की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे। इससे देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में मिलेगी। काशी के 2.21 लाख किसान भी इस योजना से लाभान्वित होंगे।
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री दिव्यांगजन और बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता और सुविधा का लाभ मिल सके।

काशी में तैयारियां चरम पर
बीजेपी काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह 51वां वाराणसी दौरा होगा। जनसभा स्थल पर 20 ब्लॉकों में लोगों के बैठने की व्यवस्था, महिला, दिव्यांग, किसान, वीआईपी, मीडिया वर्ग के लिए अलग से प्रबंध किया गया है। शहर भर में 1000 से अधिक होर्डिंग्स, तोरण द्वार, झंडे और पोस्टर से काशी को सजाया गया है।
विकास का नया अध्याय लिखेगा ये दौरा
मोदी सरकार द्वारा घोषित परियोजनाएं पूर्वांचल के सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल और जल आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे को सशक्त करेंगी। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।