PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (PM Modi Varanasi Visit) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे करीब 3,880 करोड़ रुपये की लागत वाली कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
PM Modi Varanasi Visit : इन परियोजनाओ की देंग सौगात
सड़क संपर्क को मिलेगी मजबूती
प्रधानमंत्री (PM Modi) की इस यात्रा में क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली कई परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इसमें वाराणसी रिंग रोड से सारनाथ को जोड़ने वाला एक नया पुल, भिखारीपुर व मंडुआडीह रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और वाराणसी एयरपोर्ट के निकट NH-31 पर 980 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली अंडरपास टनल शामिल है।
वाराणसी दौरे से पहले PM Modi ने किया काशीवासियों के लिए खास पोस्ट, कहा- सौभाग्य की बात…
पुलिस बलों के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर
सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में, पीएम मोदी पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल और रामनगर पीएसी परिसर में नई बैरकों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, विभिन्न थानों में प्रशासनिक भवनों और एक रिहायशी छात्रावास की आधारशिला भी रखी जाएगी।
शिक्षा और खेलों को मिलेगा प्रोत्साहन
शिक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धियों की ओर कदम बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री पिंडरा में एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज और बड़की गांव में सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही 356 ग्रामीण पुस्तकालयों, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्रों और 77 प्राथमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार की योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। चोलापुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए एक नया भवन भी प्रस्तावित है।
खेल जगत को मजबूती देने के लिए, उदय प्रताप कॉलेज में फ्लडलाइट्स और दर्शक दीर्घा सहित सिंथेटिक हॉकी टर्फ का निर्माण कार्य शुरू होगा। साथ ही, शिवपुर में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण भी प्रस्तावित है।
गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण और पेयजल योजनाएं
नदी किनारे के विकास के तहत, सामने घाट और शास्त्री घाट के पुनर्विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 नई ग्रामीण पेयजल परियोजनाएं, जिनकी लागत 345 करोड़ रुपये से अधिक है, शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, छह नगर वार्डों और सार्वजनिक स्थलों पर भूनिर्माण और मूर्तिकला संरचनाओं का निर्माण भी कराया जाएगा।
PM Modi के वाराणसी आगमन को लेकर जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा नो व्हीकल जोन
कारीगरों और लघु उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
स्थानीय हस्तशिल्प और लघु उद्योगों को नई ऊर्जा देने के लिए पीएम मोदी एमएसएमई यूनिटी मॉल की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर, भेलूपुर डब्ल्यूपीटी पर 1 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र, 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन और कई पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ
प्रधानमंत्री (PM Modi) 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, तबला, ठंडाई, तिरंगा बर्फी और पारंपरिक पेंटिंग जैसी विरासत धरोहरों को GI टैग भी प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा, बनास डेयरी से जुड़े यूपी के दुग्ध उत्पादकों को 105 करोड़ रुपये का बोनस वितरित किया जाएगा।
आध्यात्मिक यात्रा पर आनंदपुर धाम जाएंगे प्रधानमंत्री
वाराणसी के कार्यक्रमों के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले स्थित आनंदपुर धाम के लिए रवाना होंगे। वहां वे गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और परिसर का भ्रमण करेंगे।
यह आध्यात्मिक स्थल 315 हेक्टेयर में फैला है, जहां 500 से अधिक गौवंशों की देखरेख के लिए अत्याधुनिक गौशाला संचालित की जा रही है। श्री आनंदपुर ट्रस्ट परिसर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सत्संग और कृषि से जुड़े कई सामाजिक सेवा कार्य भी किए जाते हैं।