वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी। इसमें एसपीजी, एनएसजी कमांडो, एटीएस, अर्धसैनिक बल, पीएसी और स्थानीय पुलिस शामिल होंगी। सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स वाराणसी पहुंच चुकी है।
प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग को अलग-अलग जोन में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक जोन की निगरानी अलग-अलग आईपीएस अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान उनके रूट से जुड़े संपर्क मार्ग बंद रहेंगे और सुरक्षा की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक हर पल की सुरक्षा पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले, यानी 19 अक्टूबर से पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहेंगी।
रैली और ट्रैफिक प्रबंधन
रैली में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी की गई है कि किसी को 200 मीटर से अधिक पैदल न चलना पड़े। रूट डायवर्जन इस प्रकार से किया गया है कि आम जनता को असुविधा न हो। इसके अलावा, ऊंची इमारतों पर पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और सुरक्षा में किसी भी स्तर पर चूक नहीं होने दी जाएगी।