Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने 51वें वाराणसी दौरे पर 2 अगस्त 2025 को एक दिवसीय प्रवास पर काशी आएंगे। इस दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। काशी क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में लगभग ₹2200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

PM Modi इस दौरान सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है ताकि आगंतुकों को आसानी से बैठने और आयोजन में भाग लेने की सुविधा दी जा सके। प्रत्येक ब्लॉक में पार्टी की ओर से एक इंचार्ज की नियुक्ति की गई है, जो आगंतुकों के समुचित मार्गदर्शन और व्यवस्थापन की जिम्मेदारी संभालेगा।

भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा स्थल पर पेयजल, शौचालय, बैठक की व्यवस्था और प्रशासनिक प्रबंध पूरी तरह से सुनिश्चित कर दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि PM Modi का यह दौरा इतिहास रचने वाला होगा, और पार्टी कार्यकर्ता एवं संगठन इसे एक यादगार अवसर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
PM Modi के इस 51वें वाराणसी दौरे को लेकर जनपद में उत्साह का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ता, प्रशासन और आम जनता सभी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने को तैयार हैं।