PM मोदी के आगमन से पहले वाराणसी पहुंचे CM Yogi, तैयारियों का लेंगे जायजा, करेंगे काशी विश्वनाथ का रुद्राभिषेक

वाराणसीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वें काशी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस दौरान वे पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की गहन समीक्षा करेंगे। सीएम योगी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखेंगे और जहां जरूरत होगी, वहां बदलाव के निर्देश भी देंगे।

अधिकारियों संग CM Yogi करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री (CM Yogi) पूरे मंडल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों लोकार्पण और शिलान्यास के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं की अंतिम सूची तय की जाएगी।

साथ ही, भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में 2 अगस्त को प्रस्तावित पीएम मोदी की जनसभा की रणनीति, भीड़ प्रबंधन और अब तक हुए जनसंपर्क अभियान की प्रगति पर भी चर्चा होगी।

बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के करेंगे दर्शन

सीएम योगी (CM Yogi) प्रशासनिक कार्यक्रमों के बाद धार्मिक आस्था का निर्वहन करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे, जहां वे बाबा का दर्शन-पूजन और सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर विशेष रुद्राभिषेक करेंगे। इससे पहले वे काल भैरव मंदिर भी जाएंगे और वहां बाबा की आरती उतारेंगे।

सेवापुरी की रैली स्थल का भी लेंगे जायजा

सीएम योगी की यात्रा का एक अहम हिस्सा सेवापुरी के बनौली गांव भी है, जहां उनकी प्रस्तावित रैली होनी है। वे वहां जाकर मंच, सुरक्षा, यातायात और जनता के बैठने की व्यवस्थाओं का मुआयना करेंगे।

Ad 1

कार्यक्रम स्थलों की ब्लूप्रिंट से होगी शुरुआत

सीएम सबसे पहले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों की ब्लूप्रिंट को देखेंगे और फिर अलग-अलग जगहों पर जाकर परियोजनाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे। उनका उद्देश्य है कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान काशी में हर इंतजाम चाक-चौबंद हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *