नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर काशी की ग्रीन आर्मी की महिलाओं का एक प्रेरक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा कि भारत प्रतिभाओं का पावरहाउस है और यह नवाचार और साहस दिखाने वाली असंख्य प्रेरक जीवन यात्राओं से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से प्रेरणा मिलती है और ग्रीन आर्मी जैसे प्रयासों से बात करना खुशी की बात है।
यह ग्रीन आर्मी काशी के होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गठित की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य गांवों में कुरीतियों को समाप्त करना है। होप वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक रवि मिश्रा ने इस सराहना को एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि पीएम मोदी से मिलने वाली यह सराहना ग्रीन आर्मी के लिए एक महत्वपूर्ण मान्यता है।
ग्रीन आर्मी का कार्यक्षेत्र बनारस के साथ मिर्जापुर, सोनभद्र, अयोध्या, फिरोजाबाद, बलिया और जौनपुर में भी फैला हुआ है। इस आर्मी में हजारों महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो अपने गांवों में नशा मुक्ति, अंधविश्वास, जुआ, दहेज प्रथा जैसे मुद्दों के खिलाफ कार्य करती हैं। होप वेलफेयर ट्रस्ट ने गांवों में स्लीपर फैक्ट्री और सिलाई सेंटर भी स्थापित किए हैं, जो महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं।