मुजफ्फरनगर I मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव भंगेला में एक पत्नी ने अपने पति को जान से मारने की नीयत से कॉफी में जहर (Poison) मिलाकर पिला दिया। जहर पीने के बाद पति की हालत बिगड़ गई, जिसे गंभीर अवस्था में मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी फरार हो गई। पीड़ित युवक की बहन मीनाक्षी की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दो साल पहले हुई थी शादी, पति को जान से मारने की धमकी देती थी पत्नी
युवक की बहन मीनाक्षी ने बताया कि उसके भाई अनुज की शादी दो साल पहले गाजियाबाद की लोनी निवासी सन्नो उर्फ पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पिंकी अनुज और उसके परिवार को परेशान करने लगी थी। वह अनुज को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। जिसके बाद कॉफी में जहर (Poison) मिलाकर पिलाने कि घटना को अंजाम दिया I

कॉफी में Poison मिलाकर पिलाया, अस्पताल में भर्ती
आरोप है कि मंगलवार रात करीब 9 बजे पिंकी ने अनुज को जान से मारने की नीयत से कॉफी में Poison मिला दिया। कुछ देर बाद अनुज की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मीनाक्षी की शिकायत पर पिंकी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी है।
मेरठ का सौरभ हत्याकांड बना चर्चा का विषय
इस घटना ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड की याद ताजा कर दी है, जिसने देशभर को झकझोर कर रख दिया था। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। शव को काटकर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम कर दिया गया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुस्कान और साहिल के मोबाइल को अहम सबूत के तौर पर केस डायरी में शामिल किया गया है।