थाना फूलपुर पुलिस ने हत्या के इरादे से दुर्घटना कारित करने वाले गुलाब यादव को किया गिरफ्तार

वाराणसी। थाना फूलपुर पुलिस ने सोमवार को हत्या के इरादे से दुर्घटना कारित करने के मामले में वांछित अभियुक्त गुलाब यादव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस उपायुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में, गुलाब यादव को पिण्डरा बाजार से गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ थाना फूलपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 072/2024 धारा 307, 504, 506, 120बी भा0द0वि0 के तहत मामला दर्ज है।

गौरतलब है कि 02 अप्रैल 2024 को वादी मुकदमा ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक वाहन द्वारा उनके पिता को जान से मारने की नीयत से बाइक से टक्कर मारी गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम :- गुलाब यादव
  • पिता का नाम :- रामू यादव
  • गांव :- पिण्डरा मंडी विधायक रोड, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी
  • उम्र :- 45 वर्ष

पुलिस टीम का विवरण

Ad 1

  1. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह, ए0एच0टी0 कमि0 वाराणसी
  2. उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय, ए0एच0टी0 कमि0 वाराणसी
  3. उप निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी
  4. कांस्टेबल मुकेश प्रसाद, थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी
  5. मुख्य कांस्टेबल अनु शुक्ला, ए0एच0टी0 कमि0 वाराणसी

इस गिरफ्तारी के संबंध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *