वाराणसी। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जूना अखाड़ा के सभापति प्रेम गिरी से मुलाकात की और महाशिवरात्रि के दौरान अखाड़ों के जूलूस मार्ग का पैदल गश्त कर निरीक्षण किया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर अखाड़ों के जूलूस और जलाभिषेक कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरिशचन्द्र घाट से काशी विश्वनाथ धाम तक पैदल गश्त की। उन्होंने बताया कि जूलूसों के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को रस्सों के साथ तैनात किया जाएगा और संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी का भी प्रबंध किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर पुलिसकर्मियों की चेकिंग और ड्यूटी संबंधी जानकारी देने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत विशेष यातायात प्लान महाशिवरात्रि पर्व पर भी प्रभावी रहेगा और सड़कों पर किसी भी स्थिति में वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी दी गई है।

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डा. ईशान सोनी व संबंधित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
