Varanasi : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल (Police Commissioner) ने रिजर्व पुलिस लाइन आर.टी.सी. में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 501 महिला प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण संबंधी फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद की तर्ज पर संचालित किया जा रहा है, ताकि प्रशिक्षु आधुनिक तकनीक, साइबर क्राइम और फॉरेन्सिक विज्ञान की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हो सकें।

प्रशिक्षण के दौरान Police Commissioner द्वारा फॉरेन्सिक ज्ञान का मूल्यांकन किया गया, जिसमें उदाहरण स्वरूप नदी या जलाशय में मिले शव की मृत्यु के कारण की वैज्ञानिक जांच और लटके हुए शव के मामले में हत्या या आत्महत्या की पहचान पर चर्चा की गई। साइबर क्राइम की बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए सभी प्रशिक्षुओं को “CyTrain” प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए।

दैनिक दिनचर्या और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। इनडोर कक्षाओं में स्मार्ट क्लास की कार्यप्रणाली देखी गई और सुविधाओं के उन्नयन के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षुओं से कमांड कंट्रोल, चेन ऑफ कमांड, अनुशासन, सेवा-भावना, संवैधानिक मूल्यों, उत्तम आचरण और सौम्य व्यवहार को अपने कार्य में आत्मसात करने का आह्वान किया गया।

Police Commissioner ने कहा कि वर्दी धारण करने के साथ अधिकारों के साथ कर्तव्य और जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। प्रशिक्षण के दौरान स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से इतना सक्षम बनाएं कि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी पूरी निष्ठा और दक्षता के साथ निभाई जा सके। उन्होंने प्रशिक्षण को पूरे सेवाकाल की मजबूत नींव बनाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) नम्रता श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन्स) ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
