वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अधिवार्षिता आयु पूरी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए अपने कैंप कार्यालय के सभागार में एक विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।
पुलिस आयुक्त ने सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्पमालिका, अंगवस्त्रम, गीता ग्रंथ और उपहार प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। साथ ही, उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा से अलग होने के बाद भी उनका अनुभव विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा और पुलिस को उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता बनी रहेगी।

सम्मानित सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी और उनकी नियुक्तियां :-


विदाई समारोह में अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने विदाई के अवसर पर सेवा के दौरान किए गए योगदान की सराहना करते हुए कर्मियों को अपने अनुभव परिवार और दोस्तों के साथ साझा करने की सलाह दी।
