वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को रामनगर गंगा तट पर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में चल रहे शिव महापुराण कथा स्थल का दौरा किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर भीड़ प्रबंधन, यातायात संचालन और आपातकालीन तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत और संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्देश और तैयारियां :-
- नावों की चेकिंग :- गंगा नदी मार्ग से आने वाली नावों की जांच की गई। क्षमता से अधिक सवारियां और बिना लाइफ जैकेट के यात्रियों को ले जाने पर संबंधित नाव चालकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया।
- यातायात प्रबंधन :- श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया। वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करने के निर्देश दिए गए। राजघाट पुल, पड़ाव और भदऊँ चुंगी पर पुलिस बल तैनात किया गया ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।
- सुरक्षा उपाय :- आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए रस्सों का उपयोग कर अनुशासित आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश। मेले में आपराधिक तत्वों, विशेष रूप से महिलाओं की चेन चुराने वाले गिरोह पर कड़ी निगरानी। महिलाओं को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट की व्यवस्था।
- भीड़ प्रबंधन और सहयोग :- आयोजक समिति से समन्वय कर वालंटियर्स की मदद ली जाएगी। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं और नाविकों के बीच किराया विवाद रोकने के लिए तय दरों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) ममता रानी चौधरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।