Varanasi : पुलिस Commissioner मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन व निर्माणाधीन लालपुर-पांडेयपुर थाना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों (Trainee Constables) से संवाद किया, उनकी शैक्षणिक प्रगति, संविधान ज्ञान और प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान Commissioner ने प्रशिक्षुओं से पूछा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी का पद और नाम क्या है। प्रशिक्षुओं ने उत्तर देते हुए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) का उल्लेख किया। इसके अलावा उनसे संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार और कर्तव्यों से जुड़ी जानकारी भी ली गई। पुलिस आयुक्त ने आवास, भोजन, पेयजल, स्नानागार व शौचालय संबंधी सुविधाओं पर भी फीडबैक लिया।

निरीक्षण के दौरान Commissioner मानसून को देखते हुए खुली नालियों और ट्रेंच ड्रेन प्रणाली को दुरुस्त करने को कहा ताकि जलभराव की समस्या न हो।
- परेड ग्राउंड में ट्रैक को इस प्रकार तैयार करने के निर्देश दिए कि बारिश के बाद भी उसका उपयोग संभव हो।
- रेडियो शाखा (DCR) की संचार प्रणाली की दक्षता की जांच की गई और उपकरणों के रख-रखाव पर निर्देश दिए गए।
- थाना लालपुर-पांडेयपुर के निर्माण की गति और ले-आउट पर ध्यान देने को कहा गया।
- आदेश कक्ष के सामने मैदान को हॉकी ग्राउंड के रूप में विकसित करने को कहा गया।
- आवासीय कॉलोनी में जल निकासी, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई।
- आरटीसी बैरकों और क्लासरूम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. ईशान सोनी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
