श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर Police Commissioner ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

Varanasi : श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर कांवड़ यात्रा मार्ग और श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा एवं सुविधा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।Police Commissioner मोहित अग्रवाल ने गिरजाघर से गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन तक पैदल गश्त कर निरीक्षण किया और कांवड़ियों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया। कांवड़ियों ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग पर बनी पुलिस चौकियों में श्रद्धालुओं के विश्राम, चिकित्सा, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अतिक्रमण न हो, नो व्हीकल जोन का पालन हो, बुजुर्गों और दिव्यांगों हेतु व्हीलचेयर की उपलब्धता रहे – इसके निर्देश भी Police Commissioner ने दिए।

Police Commissioner
Police Commissioner

Police Commissioner द्वारा पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे श्रद्धालुओं से “सर” या “मैडम” कहकर सम्मानपूर्वक व्यवहार करें तथा स्वच्छता और सौहार्द्र का विशेष ध्यान रखें। धर्मगुरुओं से संवाद कर सहयोग सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

कांवड़ियों की सुविधा हेतु प्रमुख प्रबंध:

  • यातायात व्यवस्था हेतु ट्रैफिक एडवाइजरी योजना जारी की गई।
  • घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर और बैरिकेडिंग, साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था।
  • AI आधारित डेंसिटी मैपिंग कैमरे व ANPR कैमरे लगाए गए हैं।
  • प्रत्येक एक किमी पर दो बाइक सवार पुलिसकर्मी तैनात हैं।
  • कांवड़ मार्ग पर 10 पुलिस चौकियां और संवेदनशील स्थानों पर QRT टीमें लगाई गई हैं।
Police Commissioner

अतिरिक्त सुरक्षा निर्देश:

  1. संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर गृह जनपद व राज्य से जांच कराई जाए।
  2. ANPR कैमरे से संदिग्ध वाहनों की निगरानी हो।
  3. शिवालयों, घाटों, स्टेशनों व प्रमुख स्थलों पर एंटी-सबोटाज (AS) टीम और बीडीडीएस से जांच।
  4. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संचालकों से गोष्ठी कर सहयोग लिया जाए।
  5. ड्रोन कैमरे से निगरानी और CCTV की संख्या बढ़ाकर 24×7 मानिटरिंग हो।
  6. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त महिला बल तैनात हो।
  7. गंगा में जलस्तर बढ़ने पर स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग और जल पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
  8. कांवड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाने, पुलिस पिकेट लगाने और गश्त बढ़ाने के निर्देश।
  9. म्यूजिक सिस्टम की आवाज तय सीमा से अधिक न हो।
  10. सीमावर्ती जनपदों के साथ समन्वय कर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।
Police Commissioner

इस अवसर पर अपर Police Commissioner (कानून व्यवस्था) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (काशी) गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) अनिल कुमार यादव, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Police Commissioner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *