Varanasi : आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए Police Commissioner मोहित अग्रवाल ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन समेत शहर के प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं की निर्बाधता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान Police Commissioner ने रिजर्व पुलिस लाइन के मुख्य द्वार, परेड ग्राउंड और हेलीपैड की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और उन्हें मानकों के अनुरूप दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस लाइन से चौकाघाट, धौसाबाद, ताज होटल और कचहरी चौराहा तक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान की समीक्षा की।
Police Commissioner ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वीवीआईपी आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, ताकि आमजन और विशेष रूप से एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाओं को कोई बाधा न पहुंचे। इसके अलावा, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और सतर्कता बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी समेत प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Police Commissioner ने अधिकारियों को आगाह किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनज़र कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सभी संबंधित विभागों को तालमेल के साथ कार्य करना होगा।

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी जोरों पर है, ऐसे में प्रशासन और पुलिस बल पूरी सतर्कता से कार्य कर रहा है।
