पुलिस स्मृति दिवस : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कर्तव्य की बेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर सम्मानित किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इस दौरान मोहित अग्रवाल ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में चीनी सेना के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों ने वीरगति प्राप्त की थी। इसी कारण हर साल 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि 1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक पूरे भारत में 216 पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए. उत्तर प्रदेश पुलिस के दो जवान, आरक्षी सचिन राठी (कन्नौज) और आरक्षी रोहित कुमार (प्रतापगढ़), ने भी नागरिक सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है।

समारोह के अंत में विशेष सशस्त्र जवानों ने शोक सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री आयुष विभाग श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *