वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन और यातायात लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेन गेट, परेड ग्राउंड, गेस्ट हाउस और चिल्ड्रन पार्क में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की।
पुलिस आयुक्त ने आगामी गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में 12 टोलियां शामिल होंगी, जिसमें पीएसी, सीआरपीएफ, होमगार्ड, एनसीसी, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस सहित मोटरसाइकिल, फायर, रेडियो, डॉग स्क्वार्ड, घुड़सवार पुलिस, एस0ओ0जी0 और पी.आर.वी. के दस्ते होंगे। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे।
अग्रवाल ने पुलिस लाइन के सौंदर्यकरण एवं मरम्मत कार्यों को 26 जनवरी से पूर्व पूरा करने का आदेश दिया और कहा कि वाराणसी पुलिस लाइन को सर्वश्रेष्ठ और सुंदर बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने पुलिस लाइन में प्रस्तावित VIP Lounge के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, पुलिस आयुक्त ने घुड़सवार पुलिस के रख-रखाव की जानकारी ली और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में उनकी गश्त बढ़ाने की हिदायत दी। साथ ही, यातायात लाइन में जब्त वाहनों के उचित रख-रखाव और समय पर निस्तारण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस की परेड के सफल आयोजन और पुलिस विभाग के कार्यों के समय पर पूरा होने के लिए अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त हृदेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।