वाराणसी I पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) मोहित अग्रवाल ने जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी चांदमारी, जितेंद्र कुमार वर्मा और चौकी प्रभारी लालपुर, प्रशांत पांडेय को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि मुकदमे की विवेचना को अनावश्यक रूप से लंबित रखने, काम में रुचि न लेने और कामकाज संतोषजनक न मिलने पर किसी भी पुलिस अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
Police Commissioner ने कहा कि अत्यधिक यातायात दबाव वाले 35 स्थानों पर थाना, ट्रैफिक पुलिस और कंट्रोल रूम से फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी थानों में टॉप-10 अपराधी और हिस्ट्रीशीटर की सूची लगाई जाए और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, वित्तीय संस्थानों को सीसी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लाउडस्पीकर और डीजे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब्तीकरण के साथ मुकदमा दर्ज किया जाए। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, सभी पुलिस उपायुक्त और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही, पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में आवेदक से संपर्क करना अनिवार्य है और शिकायतकर्ता से संतुष्टि प्राप्त करने के बाद ही जांच रिपोर्ट का निस्तारण किया जाएगा।