वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर यातायात और अतिक्रमण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सामने घाट पुल सहित प्रमुख चौराहों और मार्गों पर यातायात सुचारू रखने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए।
सामने घाट पुल पर जाम के कारणों की समीक्षा :-
14 दिसंबर को सामने घाट पुल पर हुए जाम के बाद, पुलिस आयुक्त ने 15 दिसंबर को मौके पर पहुंचकर यातायात और सिविल पुलिस के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पुल पर यातायात प्रबंधन और अतिक्रमण हटाने के लिए निम्नलिखित निर्देश दिए।
- जाम के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की पहचान: अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) को 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश।
- पुल पर ड्यूटी की तैनाती: दोनों तरफ यातायात और सिविल पुलिस की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी।
- अतिक्रमण हटाने के आदेश : लंका और रामनगर साइड पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश।
- बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंध: पुल पर दोनों तरफ हाइट बैरियर लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्राचार।
- सड़क चौड़ीकरण: पुल के बाईं तरफ अतिक्रमित भवनों को गिराकर सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग और प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई का निर्देश।
पुलिस आयुक्त ने मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ब्रिज, बीएलडब्ल्यू, भिखारीपुर तिराहा, नरिया, मालवीय चौराहा, रामनगर और पड़ाव सहित कई अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया। उन्होंने यातायात संचालन में सुधार के लिए वन-वे व्यवस्था, यू-टर्न और कट बंद करने की आवश्यकता पर बल दिया।
अवैध अतिक्रमण और पार्किंग पर सख्ती :-

- फुटपाथ अतिक्रमण : फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन कर हटाने के निर्देश।
- अवैध स्टैंड : अवैध बस और वाहन स्टैंड पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश।
- पार्किंग व्यवस्था : ऐसे होटल, अस्पताल और मैरिज लॉन जो पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं कराते, उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई करने के आदेश।
- सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पर रोक : वाहन सड़कों पर खड़े न हों, और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बने पार्किंग स्थलों का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस आयुक्त ने नो एंट्री का कड़ाई से पालन कराने और रॉन्ग साइड वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, खराब सिग्नल लाइट्स को संबंधित विभाग से समन्वय कर जल्द से जल्द ठीक कराने पर जोर दिया।
निरीक्षण में पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पांडेय और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।