वाराणसी। काशी स्टेशन पर लापता हुए बच्चों को पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद खोज निकाला। बताया जा रहा है कि बच्चे चोपन और चोलापुर के गरीब परिवारों से हैं, जो पत्ते तोड़कर बेचने का कार्य करते हैं। बुधवार को ये परिवार अपने बच्चों के साथ आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित काशी स्टेशन आए थे, जहाँ खेलते-खेलते चार बच्चे लापता हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलने पर आदमपुर पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की और गुरुवार को चारों बच्चों को खोजकर उनके परिजनों को सौंप दिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनमें से 13 वर्षीय ज्योति और 10 वर्षीय गोलू फिर से गायब हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीपी कोतवाली ईसान सोनी ने चौकी इंचार्ज मनीष कुमार, विजय चौधरी, महिला दरोगा नेहा नायक और कांस्टेबल नरेंद्र यादव को बच्चों की खोजबीन का निर्देश दिया।
पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर शुक्रवार की सुबह राजघाट पुल के नीचे से दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया। इसके बाद चारों बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।