Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर इलाके में स्थित यूपी कॉलेज के पास चल रहे एक फार्महाउस कैफे में शनिवार शाम पुलिस(Police Raid) ने बड़ी छापेमारी की। कार्रवाई में 6 युवतियाँ और 4 युवक हिरासत में लिए गए, जबकि मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
छापेमारी डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर कैफे को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह कैफे एक इमारत की तीसरी मंजिल पर संचालित हो रहा था, जहाँ पर्दों और दीवारों से अलग-अलग केबिन बनाए गए थे। इन केबिनों में बेड की व्यवस्था भी थी। परिसर के बाहर और अंदर कई सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिससे आशंका है कि यह पूरी योजना के साथ चलाया जा रहा अड्डा था।
छापेमारी के दौरान दो युवक छत के रास्ते भागने में सफल रहे। वहीं, मौके से पकड़े गए लोगों में कैफे के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस ने कैफे संचालक अनुराग (निवासी – डीएलडब्ल्यू) को पूछताछ के लिए बुलाया है। हिरासत में लिए गए युवाओं और युवतियों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई है कि यह स्थान नशे और अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था। परिसर से नशीले पदार्थों के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है।

पुलिस अब इस नेटवर्क से संलिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही है। छापेमारी के बाद आसपास के क्षेत्र में हलचल और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आगामी दिनों में इस प्रकरण से जुड़ी अधिक जानकारी और गिरफ्तारियाँ संभव हैं।
