पुलिस भर्ती में Degree अनिवार्य, काशी विद्यापीठ में डिग्री लेने उमड़ी भीड़

Varanasi : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग के समय स्नातक की Degree जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी वजह से सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं Degree लेने पहुंचे। सुबह से ही डिग्री काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं, जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों और अभ्यर्थियों दोनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Degree

अभ्यर्थियों ने भर्ती बोर्ड के इस फैसले पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि पहले की भर्तियों में केवल शैक्षिक प्रमाणपत्र और अंकपत्र मांगे जाते थे, लेकिन इस बार अचानक Degree अनिवार्य कर दी गई। एक अभ्यर्थी ने कहा कि जॉइनिंग से पहले मार्कशीट ही पर्याप्त हो सकती है, लेकिन अब डिग्री की मांग से अनावश्यक दिक्कत उठानी पड़ रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Degree

विश्वविद्यालय परिसर में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि Degree वितरण काउंटर पर केवल एक ही कर्मचारी तैनात था, जिससे प्रक्रिया बेहद धीमी रही और सैकड़ों छात्र-छात्राओं को धूप में खड़े रहना पड़ा। उनका कहना था कि यदि दो-चार और कर्मचारी लगाए जाते तो कार्य आसानी से पूरा हो सकता था।

Degree

वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अचानक इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का पहुंचना अप्रत्याशित था। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि एक ही दिन में इतनी भीड़ उमड़ पड़ेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वस्त किया कि डिग्री वितरण की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *