BJP ने महाराष्ट्र में बजाई चुनावी रणभेरी, अमित शाह ने मुंबई में नए मुख्यालय की रखी नींव
Mumbai : महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों की घोषणा से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रमुख पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी के नए राज्य कार्यालय के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया।

अपने संबोधन में अमित शाह ने तीखा राजनीतिक संदेश देते हुए कहा कि बीजेपी किसी बैसाखी के सहारे नहीं चलती, पार्टी अपनी ताकत पर चलती है। महाराष्ट्र में बीजेपी राज्य की सबसे मजबूत राजनीतिक शक्ति है, इसमें कोई शक नहीं। निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि राज्य में इस समय “डबल इंजन सरकार” है, लेकिन अब “ट्रिपल इंजन सरकार” की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी को ग्राम पंचायत से लेकर नगरपालिका तक अपनी ताकत दिखानी होगी।
शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि “दिल्ली दूर है"। राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर अटकलें थीं कि फडणवीस का इशारा गठबंधन के घटक दलों शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) की ओर था। माना जा रहा है कि शाह का यह बयान भाजपा के आत्मनिर्भर और आक्रामक रुख को स्पष्ट करता है।

बीजेपी अब राज्य के स्थानीय निकायों में अपना वर्चस्व स्थापित करने पर जोर दे रही है। पार्टी की रणनीति है कि विधानसभा और लोकसभा के साथ-साथ पंचायत, महानगरपालिका और नगर परिषद स्तर पर भी ‘ट्रिपल इंजन’ शासन मॉडल स्थापित किया जाए।
