Movie prime

CM सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र बोले – पिता का करियर अंतिम चरण में, अब निभाएं मार्गदर्शक की भूमिका

 
CC
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Bengaluru : कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है। CM सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के हालिया बयान ने कांग्रेस के भीतर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। यतींद्र ने कहा कि उनके पिता का राजनीतिक करियर अब अंतिम चरण में है और अब उन्हें पार्टी के अन्य नेताओं, विशेष रूप से PWD मंत्री सतीश जारकिहोली, के मार्गदर्शक की भूमिका निभानी चाहिए।

CC

यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में पहले से ही CM पद को लेकर खींचतान की चर्चा चल रही है। पिछले महीने खबरें आई थीं कि सिद्धारमैया अपने डिप्टी डी.के. शिवकुमार के लिए पद छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा था कि वे अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यतींद्र ने कहा कि मेरे पिता का राजनीतिक करियर अंतिम चरण में है। अब उन्हें ऐसे नेता की जरूरत है जिनके पास प्रगतिशील सोच और मजबूत नेतृत्व क्षमता हो। सतीश जारकिहोली में यह गुण हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका यह बयान उनके पिता के 2028 के बाद चुनाव न लड़ने के फैसले से जुड़ा है।

CC

विशेषज्ञों के अनुसार, यह बयान सिद्धारमैया गुट की ओर से सत्ता संतुलन बनाए रखने का संकेत है। उनका मानना है कि इससे शिवकुमार को यह संदेश दिया गया है कि फिलहाल मुख्यमंत्री पद का बदलाव मुद्दा नहीं बनेगा।