Tej Pratap Yadav का संकेत: 14 तारीख के नतीजों के बाद तय होगी हमारी अगली राजनीतिक दिशा
Patna : जनशक्ति जनता दल पार्टी के प्रमुख और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजप्रताप ने संकेत दिए कि उनकी पार्टी नतीजों के बाद अगला राजनीतिक फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि हम कहां जाएंगे, यह 14 तारीख को नतीजे आने के बाद तय करेंगे। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, हम मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।

तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए महुआ में किसी से मुकाबला नहीं है, जनता ही हमारी ताकत है। बिहार में हत्या, पलायन और बेरोजगारी जैसे मुद्दे ही इस बार के चुनाव का असली केंद्र होंगे। उन्होंने खुद को पार्टी का प्रमुख चेहरा बताते हुए कहा कि हम अपने आप में समर्थ हैं, हम अपने आप में स्टार प्रचारक हैं। हम अपने आप में ब्रांड हैं।

महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि उनको सीएम उम्मीदवार बनाया गया है, उसमें हम क्या कर सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जंगलराज’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी जो जंगलराज कह रहे हैं, अभी कौन सा मंगलराज है, अभी तो महाजंगलराज है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार मुकाबला एनडीए (बीजेपी-जेडीयू) और महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस) के बीच कड़ा माना जा रहा है।
