वाराणसी I मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के आह्वान पर सिंगल-यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक जनजागरण अभियान मंगलवार को मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को पॉलिथीन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई। सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब और लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस अभियान का उद्देश्य लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को जूट के बने झोले भी वितरित किए गए। लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल और कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी ने इस अवसर पर पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए पॉलिथीन बेहद हानिकारक है। पॉलिथीन केमिकल्स खाद्य पदार्थों में मिलकर गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं, जिसमें कैंसर जैसी बीमारियां भी शामिल हैं। इस गंभीरता को समझते हुए पॉलिथीन का परित्याग करना आज की आवश्यकता बन गया है।