Porsche Cayenne और Coupe Black Edition की शानदार एंट्री, जानें कीमत और खास फीचर्स

Porsche: पोर्शे ने भारत में अपनी लोकप्रिय लग्जरी एसयूवी Cayenne और Cayenne Coupe का नया Black Edition लॉन्च कर दिया है। इस लिमिटेड एडिशन में ब्लैक थीम को खास तवज्जो दी गई है, जो गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में नजर आती है। Porsche Cayenne Black Edition की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.94 करोड़ रुपये है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से 31 लाख रुपये ज्यादा है। वहीं, Porsche Cayenne Coupe Black Edition की कीमत 1.87 करोड़ रुपये रखी गई है, जो इसके रेगुलर वेरिएंट से 32 लाख रुपये अधिक है।

Porsche Cayenne और Coupe Black Edition की शानदार एंट्री, जानें कीमत और खास फीचर्स Porsche Cayenne और Coupe Black Edition की शानदार एंट्री, जानें कीमत और खास फीचर्स

बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स

इन दोनों Porsche ब्लैक एडिशन मॉडल्स की बुकिंग्स देशभर के अथॉराइज्ड पोर्शे डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी हैं। कंपनी ने बताया कि इन गाड़ियों की डिलीवरी 2025 के अंत तक शुरू होगी।

Porsche Cayenne और Coupe Black Edition की शानदार एंट्री, जानें कीमत और खास फीचर्स Porsche Cayenne और Coupe Black Edition की शानदार एंट्री, जानें कीमत और खास फीचर्स

इंजन और परफॉर्मेंस

Porsche Cayenne और Cayenne Coupe Black Edition में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है, जो 348 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो चारों पहियों को पावर सप्लाई करता है।

Porsche Cayenne और Coupe Black Edition की शानदार एंट्री, जानें कीमत और खास फीचर्स Porsche Cayenne और Coupe Black Edition की शानदार एंट्री, जानें कीमत और खास फीचर्स

एक्सटीरियर में ब्लैक थीम का जलवा

Ad 1

इन Porsche ब्लैक एडिशन वेरिएंट्स में हेडलाइट्स, साइड मिरर, विंडो फ्रेम और बैजिंग पर ब्लैक्ड-आउट एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो गाड़ी को शार्प और प्रीमियम लुक देते हैं। इनमें 21 इंच के आरएस स्पायडर अलॉय व्हील्स और डार्क ब्रॉन्ज फिनिश वाले एग्जॉस्ट पाइप्स शामिल हैं। एलईडी पडल लैंप्स भी स्टैंडर्ड फीचर हैं।

गाड़ियां क्रोमाइट ब्लैक मेटैलिक के अलावा व्हाइट, कैरारा व्हाइट मेटैलिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटैलिक, क्वार्ट्जाइट ग्रे मेटैलिक, कारमाइन रेड और कश्मीरी बेज मेटैलिक रंगों में उपलब्ध हैं। ग्राहक 7.30 लाख रुपये अतिरिक्त देकर अन्य स्टैंडर्ड रंग चुन सकते हैं, जबकि पोर्शे के एक्सक्लूसिव मैनुफैक्चर कस्टम कलर के लिए 20.13 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

Porsche Cayenne और Coupe Black Edition की शानदार एंट्री, जानें कीमत और खास फीचर्स Porsche Cayenne और Coupe Black Edition की शानदार एंट्री, जानें कीमत और खास फीचर्स

इंटीरियर में लग्जरी और ब्लैक थीम का तालमेल

केबिन में Porsche ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्रश्ड एल्यूमिनियम इनले और इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स दिए गए हैं। इसके अलावा, 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पैनोरामिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 710-वॉट का 14-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड मॉडल्स जैसे ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *