Power Cut : वाराणसी के इन इलाकों में आज सड़क चौड़ीकरण और केबिल कार्य के चलते 3 से 5 घंटे बत्ती रहेगी गुल

Power Cut : चिलचिलाती गर्मी के बीच वाराणसी के कई हिस्सों को आज बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। पांडेयपुर से लेकर आज़मगढ़ रिंग रोड तक सड़क चौड़ीकरण और हाई टेंशन (HT) केबिल की क्षमता बढ़ाने के चलते नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 3 से 5 घंटे तक बाधित (Power Cut) रहेगी। कटौती की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, इसलिए निवासियों को सलाह दी जाती है कि अपने आवश्यक कार्य समय से पहले निपटा लें।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Power Cut : इन विद्युत उपकेंद्रों पर होगा असर

लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य से पांडेयपुर, दौलतपुर, अर्दली बाजार (इमलिया घाट), उदयपुर और भिखारीपुर के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों की सप्लाई प्रभावित होगी।

इन इलाकों में कितनी देर बिजली नहीं रहेगी – पूरी सूची देखें:

अकथा गांव, बजरंग नगर, संजय नगर, जीडी नगर, भक्ति नगर, विश्वनाथपुरी बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

घनश्याम डिग्री कॉलेज के आसपास के क्षेत्र (मडांव, सोयेपुर, दैत्रावीर बाबा, लालपुर मस्जिद) इन इलाकों में भी आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।

लालपुर-पांडेयपुर, राय साहब का बगीचा, दरिया आश्रम, पाल बस्ती, नई बस्ती, शिव मंदिर (नई बस्ती), पहड़िया इन क्षेत्रों में बिजली दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।

Ad 1

अर्दली बाजार (इमलिया घाट) उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र (नदेसर, मिंट हाउस, PWD कॉलोनी, सदर बाजार, राजा बाजार, फुलवरिया, वरुणा पुल, एयरफोर्स क्षेत्र): यहां सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे बिजली की कटौती (Power Cut) होगी।

भिखारीपुर उपकेंद्र से जुड़े इलाके (ब्रिज इंक्लेव, ककरमत्ता, जेपिस नगर, श्रीराम नगर कॉलोनी, लखराव, जानकी नगर) इन इलाकों में पांच घंटे तक यानी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

नगर निगम, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से तैयारी कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *