वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीकरण शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रवींद्रपुरी जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की। मंत्री ने मौके पर ही फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता की।
जनसुनवाई के दौरान, सोनभद्र से आए व्यापारियों ने शिकायत की कि उनके ट्रकों का गलत तरीके से चालान किया जा रहा है। इस पर मंत्री जायसवाल ने सोनभद्र के जिलाधिकारी को फोन पर निर्देश दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा, वाराणसी के पुलिस और अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं पर भी मंत्री ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा, जिनमें से कई मामलों का समाधान तत्काल कराया गया। मंत्री ने अधिकारियों को जनहित से जुड़े प्रकरणों का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।