प्रशांत किशोर का पुलिस पर हमला: “छात्रों पर लाठीचार्ज करना अन्याय, वर्दी का रौब न दिखाएं”

पटना I जनसुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की तेजतर्रार महिला आईपीएस अधिकारी व पटना सिटी की एसपी स्वीटी सहारावत को कड़ी चेतावनी दी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है, न कि उन्हें डराना। उन्होंने सिटी एसपी पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज का आरोप लगाया और कहा कि उनकी “हीरो बनने की कोशिश” का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

प्रशांत किशोर ने कहा, “छात्रों पर लाठी चलाकर आप अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। यह बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हें पढ़ने दीजिए। पुलिस का यह रवैया कानून का उल्लंघन है। हम इन घटनाओं के खिलाफ मानवाधिकार आयोग जाएंगे और कोर्ट में इनका हिसाब किया जाएगा।”

बीपीएससी परीक्षा विवाद:
प्रशांत किशोर ने बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसे “अन्यायपूर्ण” बताया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे थे और किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा रहे थे। इसके बावजूद, पटना पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज किया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों ने छात्रों पर लाठी चलाई है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही, प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “साल भर बाद बिहार का निजाम बदलने वाला है। यह लाठीतंत्र नहीं चलने वाला।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *