प्रयागराज महाकुंभ: कमिश्नर ने अफसरों संग किया कैंट स्टेशन का दौरा, रेलवे की तैयारियों का लिया जायजा

वाराणसी। आगामी प्रयागराज महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों प्रवेश द्वारों पर बने होल्डिंग एरिया, प्लेटफॉर्म्स और यात्री सुविधाओं से जुड़े अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस निरीक्षण में कमिश्नर कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, डीसीपी गौरव बंसवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जीआरपी व आरपीएफ की टीमें भी मौजूद रहीं।

कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कहा कि महाकुंभ के मद्देनज़र वाराणसी में यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। निरीक्षण और विभागीय तैयारियों की समीक्षा के बाद अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया।

यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान

कमिश्नर ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया तैयार किए हैं, जहां वे आराम से प्रतीक्षा कर सकते हैं। इन क्षेत्रों में शौचालय, स्नानघर, पीने के पानी की व्यवस्था, मोबाइल टिकट वेंडिंग मशीन और टिकटिंग सेवाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, जिससे यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो। छोटे-मोटे सुधार कार्यों को भी शीघ्रता से निपटाने की प्रक्रिया जारी है।

Ad 1

श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन के लिए विशेष इंतजाम

कमिश्नर ने बताया कि ट्रेन समय के अनुसार श्रद्धालुओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही नगर निगम द्वारा रैन बसेरे तैयार किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को ठहरने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं और अंतिम तैयारियां जल्द पूरी कर ली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *