लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग ने आसपास के शिविरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कई दूसरे शिविरों को तुरंत खाली कराया। हालांकि दमकल विभाग की तत्परता से आग पर अब काबू पा लिया गया है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी श्रद्धालु के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
निर्मल आश्रम के स्वामी गोपी हरि महाराज ने बताया कि आग के दौरान 6 सिलेंडर फटे, जबकि अन्य सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगभग 10,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली, जिससे पूरे क्षेत्र का कपड़ा जलकर खाक हो गया। मौके पर बांस-बल्ली के ढांचे ही शेष बचे हैं।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की लगभग 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने राहत कार्यों को अंजाम दिया। प्रशासन स्थिति की जांच कर रहा है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।