प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर हुई अखाड़ों की बैठक में गुरुवार को अचानक हंगामा हो गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। संत महात्माओं के बीच आपसी विवाद बढ़ने के बाद मारपीट हुई, जिसमें थप्पड़ों और लात-घूंसे भी चले। इस वजह से बैठक में कोई प्रगति नहीं हो सकी।
अखाड़ा परिषद में दो गुटों के बीच भूमि आवंटन को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस हंगामे का कारण बना। संतों के बीच हुई मारपीट के कारण बैठक की शुरुआत भी नहीं हो सकी। इस घटना में कुछ संतों को मामूली चोटें आई हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने बताया कि बैठक के दौरान भूमि आवंटन को लेकर विवाद हुआ, जिससे दोनों गुट आपस में भिड़ गए।
इससे पहले, महाकुंभ 2025 का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल है और उत्तर प्रदेश सरकार इसे दिव्य और भव्य बनाने के लिए तत्पर है। अनुमान है कि महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु शामिल होंगे, जो पिछले कुंभ मेले से दोगुने से भी अधिक हैं।