प्रयागराज I प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर काशी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वाराणसी से महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं का सफर अब और भी आसान होगा, क्योंकि उनके लिए रेल, जल और सड़क मार्ग से यात्रा की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
महाकुंभ के लिए काशी में विभिन्न व्यवस्था की जा रही हैं। काशी में पलट प्रवाह थामने की तैयारी के साथ-साथ महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए 320 बसें कैंट रोडवेज बस स्टेशन से चलाई जाएंगी। ये बसें हर पांच मिनट में उपलब्ध होंगी और यदि आवश्यकता पड़ी तो बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

बनारस स्टेशन, सिटी स्टेशन और कैंट से मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को खास सुविधा होगी। इसके अलावा, नमो घाट और रविदास घाट से गंगा के जलमार्ग पर क्रूज और हाइड्रोजन जलयान का संचालन भी किया जाएगा। सभी तैयारियां दिसंबर महीने तक पूरी कर ली जाएंगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ में यात्रियों के लिए 320 बसों की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होंगी। वहीं, महाकुंभ में पहली बार जलमार्ग से यात्रा करने का भी अवसर मिलेगा।