प्रयागराज महाकुंभ: शाही स्नान की जगह अब अमृत स्नान, सीएम योगी ने किया ‘कुंभवाणी’ चैनल का उद्घाटन

प्रयागराज I प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में इस बार शाही स्नान को संतों की सहमति के बाद अमृत स्नान का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी के लिए आस्था का महासमागम साबित होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मुख्यमंत्री ने गुरुवार से अपने दो दिवसीय प्रयागराज दौरे की शुरुआत की। शुक्रवार को दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने आकाशवाणी के नए एफएम रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता पर चर्चा की।


45 दिनों का महापर्व और छह प्रमुख स्नान
सीएम योगी ने बताया कि 45 दिनों का यह महापर्व 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से शुरू होगा। इसमें मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी जैसे प्रमुख स्नानों को अमृत स्नान का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन से केवल आस्था को ही नहीं, बल्कि रोजगार और आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा। महाकुंभ के दौरान सिर्फ प्रयागराज में दो लाख करोड़ रुपये का आर्थिक विकास होने का अनुमान है।


मौनी अमावस्या पर करोड़ों की भीड़
मुख्यमंत्री ने बताया कि महाकुंभ में 20 से 25 लाख कल्पवासी पूरे माघ महीने रहेंगे। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की संभावना है। वसंत पंचमी पर 5 से 6 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे, जबकि मकर संक्रांति पर भी बड़ी संख्या में लोग स्नान करेंगे।


अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था
डीजीपी ने जानकारी दी कि प्रयागराज से जुड़े 8 जिलों में सुरक्षा के लिए 102 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां 1026 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी, 76 महिला आरक्षी, 113 होमगार्ड और पीआरडी जवान शामिल हैं।


श्रद्धालुओं के लिए रिंग रेल सेवा
पहली बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रिंग रेल सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा प्रयागराज से वाराणसी और अयोध्या होते हुए संचालित होगी और शाम को प्रयागराज लौट आएगी। यह सेवा 28 फरवरी तक जारी रहेगी।


सूबेदारगंज से चलेगी प्रयागराज एक्सप्रेस
प्रयागराज जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस अब सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी। अगले 50 दिनों तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। सीएम योगी ने महाकुंभ को सनातन परंपरा और भारतीय संस्कृति के गौरव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जाति, धर्म और लिंग के भेद को मिटाने वाला है, जहां पूरी दुनिया से लोग हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *