प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों को मिला स्वास्थ्य सेवा का तोहफा, ‘Smile On Wheels’ से 12 गांवों में मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू

Smile On Wheels : प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उनके गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं खुद चलकर आएंगी। MSD फार्मास्युटिकल्स इंडिया और स्माइल फाउंडेशन की साझेदारी से ‘स्माइल ऑन व्हील्स’ (Smile On Wheels) नामक मोबाइल मेडिकल क्लिनिक परियोजना की शुरुआत की गई है, जो जिले के भगवतपुर ब्लॉक के 12 गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस नई पहल से करीब 70,000 ग्रामीणों को फायदा मिलने की उम्मीद है। बुधवार को इस मोबाइल यूनिट का उद्घाटन प्रयागराज पश्चिम से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी भी मौजूद रहे।

क्या है ‘Smile On Wheels?

‘स्माइल ऑन व्हील्स’ एक मोबाइल क्लिनिक है, जो पूरी तरह से सुसज्जित है:

  • MBBS डॉक्टर
  • पैरा मेडिकल स्टाफ
  • बेसिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं
  • फ्री दवाएं
  • नि:शुल्क OPD सेवा

यह यूनिट सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, गैर-संचारी रोगों की जानकारी, और रोकथाम उपायों के प्रति जागरूक भी करेगी।

समय और खर्च दोनों की होगी बचत

CMO डॉ. तिवारी ने कहा कि यह पहल ग्रामीणों के समय और पैसों की बचत करेगी और उन्हें बेहतर प्राथमिक इलाज उनके घर के पास ही मिल सकेगा। ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में रेफर भी किया जाएगा।

Ad 1

पहले से पांच जिलों में संचालित हो रही है यह सेवा

MSD और स्माइल फाउंडेशन इससे पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर और बहराइच जिलों में पांच मोबाइल क्लिनिक सफलतापूर्वक चला रहे हैं। प्रयागराज में यह छठी यूनिट है।

साझेदारों का क्या कहना है?

MSD इंडिया के एमडी रेहान ए खान ने कहा, “ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को मजबूत बनाना हमारा मिशन है। ‘स्माइल ऑन व्हील्स’ (Smile On Wheels) से न केवल इलाज बल्कि स्वास्थ्य के प्रति व्यवहार में बदलाव भी संभव होगा।”

स्माइल फाउंडेशन के सह-संस्थापक शंतनु मिश्रा ने कहा, “मोबाइल क्लिनिक मॉडल ग्रामीण समुदायों में असरदार साबित हुआ है। यह सिर्फ CSR नहीं बल्कि ग्रामीण भारत को स्वस्थ और जागरूक बनाने का एक मिशन है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *