Premanand Maharaj Padyatra : स्वास्थ्य बिगड़ने पर संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा इतने दिनों के लिए स्थगित

Premanand Maharaj Padyatra : वृंदावन के विख्यात संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, जिसके चलते उनकी पदयात्रा (Premanand Maharaj Padyatra) को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा है। इस खबर से उनके हजारों भक्तों का दिल टूट गया है, जो हर दिन उनके दर्शन के लिए उमड़ते हैं। आश्रम ने बताया कि महाराज की हालत ठीक नहीं है और डॉक्टरों की सलाह पर अब उन्हें कुछ दिन आराम की ज़रूरत है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Premanand Maharaj Padyatra : पांच दिन के लिए यात्रा स्थगित

वृंदावन के केली कुंज आश्रम ने एक आधिकारिक पोस्ट जारी करते हुए बताया कि महाराज की तबीयत को देखते हुए अगले पांच दिनों तक उनकी रात्रि पदयात्रा (Premanand Maharaj Padyatra) स्थगित कर दी गई है। आश्रम की ओर से कहा गया, “पूज्य महाराज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बीते कुछ दिनों से रात्रि यात्रा स्थगित कर दी गई है।”

भक्तों से भावुक अपील

आश्रम ने श्रद्धालुओं से भावनात्मक अपील की है कि रात्रि के समय महाराज के दर्शन के लिए मार्ग पर एकत्र न हों, ताकि उन्हें पूरा आराम मिल सके और वे जल्द स्वस्थ होकर वापस यात्रा शुरू कर सकें। इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया और आश्रम परिसर में भक्तों की मायूसी देखी जा रही है।

लंबे समय से जूझ रहे हैं किडनी की बीमारी से

जानकारी के अनुसार, प्रेमानंद महाराज कई वर्षों से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैं। खुद महाराज ने एक बार बताया था कि जब उन्हें बीमारी का पता चला था, तब डॉक्टरों ने बहुत सीमित समय बताया था, लेकिन उन्होंने अपने विश्वास और साधना से अब तक खुद को संभाले रखा है। उन्होंने कहा था, “डॉक्टर ने कहा था कि ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन मैं आज भी स्वस्थ हूं और सेवा में लगा हूं।”

भक्तों की एक ही प्रार्थना—महाराज जल्दी स्वस्थ हों

देशभर से उनके अनुयायी महाराज की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हर किसी की यही कामना है कि पूज्य संत जल्द ही पूर्णतः स्वस्थ हों और पुनः अपने भक्तों के बीच लौटें

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *