वाराणसी I छठ और देव दीपावली के पर्व को लेकर वाराणसी में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने गंदगी और कचरे के ढेर को देखकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 24 घंटे के भीतर सभी घाटों की सफाई की जाए। अस्सी घाट की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर पानी, शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था तुरंत की जाए। उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया।
डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि यदि घाटों की सफाई और आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर नहीं की गईं, तो वह खुद इस मामले में कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पर्व धार्मिक भावनाओं का पर्व है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर निगम और संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी साथ लिया और ठोस कदम उठाने का आश्वासन मांगा। इस प्रकार, छठ पूजा की तैयारियों में अब प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता बढ़ गई है।