वाराणसी: महाकुंभ 2025 के मद्देनजर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों को 31 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए।
ब्लैक स्पॉट और यातायात सुधार पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सुधारने और शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, व्हाइट स्ट्रिप मार्किंग और मोहनसराय सहित शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर दिशासूचक बोर्ड लगाने की बात कही गई। रिंग रोड और शहर के बाहरी इलाकों में भी यातायात संकेतक लगाए जाएंगे। हरहुआ, जगतपुर, और लहरतारा जैसे इलाकों में अस्थायी बस स्टैंड स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या न हो।
शहर में साफ-सफाई पर जोर
बैठक में निर्देश दिया गया कि गलियों में गंदगी न हो और शहर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, बिजली विभाग को जर्जर तारों को बदलने और ट्रांसफार्मर खंभों को प्लास्टिक से ढकने के निर्देश दिए गए। सड़कों पर बाधा बने बिजली के खंभों को तुरंत हटाने को कहा गया।
खुले में मीट बिक्री पर सख्ती
जिलाधिकारी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान वाराणसी में खुले में मीट की बिक्री पर सख्त रोक रहेगी। प्रमुख स्थानों पर इस संबंध में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच
खाद्य सुरक्षा विभाग को हॉटल, दुकानों और ठेलों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गहन जांच के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत न हों।
महाकुंभ के लिए शहर को तैयार करने का लक्ष्य
बैठक में एडीएम सिटी, डीसीपी ट्रैफिक, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। महाकुंभ के दौरान वाराणसी को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से इन तैयारियों को तेज करने का निर्णय लिया गया।