नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से उस विमान दुर्घटना के लिए माफी मांगी, जो 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुई। अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान संख्या J2-8243, जो दक्षिणी रूस से उड़ान भरने के बाद कजाकिस्तान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसमें कम से कम 38 लोग मारे गए, जबकि 29 लोग बच गए।
क्रेमलिन ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस दुखद घटना पर माफी मांगी और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
रूस के क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि अज़रबैजान विमान पर हमला गलती से हुआ था। रूस के एयर डिफेंस सिस्टम को उस समय सक्रिय किया गया था, जब ग्रोज़्नी, मोजदोक और व्लादिकावकाज में यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे। क्रेमलिन ने इसे सुरक्षा कारणों से की गई कार्रवाई बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह विमान दुर्घटना उस समय हुई जब रूस में यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे। विमान को सुरक्षा कारणों से डायवर्ट किया गया था, और इसे रूस के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा सक्रिय किए गए प्रयासों के बीच डायवर्ट किया गया।
अज़रबैजान की शुरुआती जांच में विमान पर बाहरी हस्तक्षेप की बात सामने आई है, जिसके कारण विमान अनियंत्रित होकर कजाकिस्तान की ओर मुड़ गया। जांच में विमान के पंखों में गोली के निशान पाए गए, जो यह संकेत करते हैं कि इसे रूस के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा निशाना बनाया गया होगा।