Press Club : काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब चुनाव,1 जून को डाले जाएंगे वोट, 2 जून को परिणाम घोषित

Varanasi : काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब (Press Club) के द्विवार्षिक चुनाव (2025-2027) को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन वापसी के बाद अब संघ के 18 पदों के लिए 31 प्रत्याशी, जबकि प्रेस क्लब के 10 पदों के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय ने बताया कि मतदान 1 जून को पराड़कर स्मृति भवन में पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा। मतगणना 2 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी और तत्पश्चात परिणामों की घोषणा की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

काशी पत्रकार संघ: पद व प्रत्याशी

अध्यक्ष (1 पद)

-अत्रि भारद्वाज

-अरुण मिश्र

 -सुरेश चन्द्र मिश्र

  -बी.बी. यादव

उपाध्यक्ष (3 पद)

   -राजेश यादव

   -सुनील शुक्ला

   -पुरुषोत्तम चतुर्वेदी

   -दिनेश कुमार सिंह

   -सुरेन्द्र नारायण तिवारी

महामंत्री (1 पद)

Ad 1

  -रामात्मा श्रीवास्तव

  -जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

   -अखिलेश मिश्र

मंत्री (2 पद)

  -आलोक कुमार श्रीवास्तव

 -मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी

 -रवीन्द्र प्रकाश त्रिपाठी

 -अश्वनी कुमार श्रीवास्तव

 -दिलीप कुमार

 -आलोक मालवीय

कोषाध्यक्ष (1 पद)

  -पंकज त्रिपाठी

 -जयप्रकाश श्रीवास्तव

कार्यसमिति सदस्य (10 पद)

   -विजय शंकर गुप्ता

   -राकेश सिंह

-अरुण कुमार सिंह

  -एमडी जावेद

  -सुरेश गांधी

 -छवि किशोर मिश्र

 -विनय कुमार सिंह

 -राजेश राय

 -कैलाश यादव

 -आनन्द कुमार मौर्य

 -उमेश गुप्ता
Press Club : काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब चुनाव,1 जून को डाले जाएंगे वोट, 2 जून को परिणाम घोषित Press Club : काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब चुनाव,1 जून को डाले जाएंगे वोट, 2 जून को परिणाम घोषित

वाराणसी प्रेस क्लब: पद व प्रत्याशी

अध्यक्ष (1 पद)

Ad 2

  -सुशील कुमार मिश्र

  -चन्दन रूपानी

उपाध्यक्ष (1 पद)

   -राजू सिंह ‘दुआ’

   -देव कुमार केशरी

मंत्री (1 पद)

  -विनय शंकर सिंह

  -मुन्ना लाल साहनी

संयुक्त मंत्री (1 पद)

 -हरिबाबू श्रीवास्तव

 -अभिषेक सिंह

 -अमित शर्मा

कोषाध्यक्ष (1 पद)

  -संदीप गुप्ता

प्रबंध समिति सदस्य (5 पद)

Ad 3

  -मनोज कुमार राय

-अरविन्द कुमार

-संजय गुप्त

-दिनेश सिंह

-रौशन जायसवाल

संघ और क्लब के प्रत्याशियों की अंतिम सूची सूचना पट पर प्रदर्शित कर दी गई है। निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे समय से मतदान स्थल पर पहुंचें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *