प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया और संगम में डुबकी लगाकर आस्था प्रकट की। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
संगम में डुबकी और पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए नजर आए, उनके गले में रुद्राक्ष की माला थी। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अकेले ही संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे। पीएम मोदी ने नाव से पूरे संगम क्षेत्र का भ्रमण किया और महाकुंभ की तैयारियों को नजदीक से देखा।
भव्य स्वागत और सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोगों ने इस ऐतिहासिक पल को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए महाकुंभ में उपस्थिति दर्ज कराई। सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा के अनुसार, पीएम की यात्रा के दौरान अरैल घाट से वीआईपी घाट तक यातायात को नियंत्रित किया गया, लेकिन आम जनता की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा
पीएम मोदी ने प्रयागराज में करीब ढाई घंटे बिताए और इस दौरान विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनकी इस यात्रा को महाकुंभ 2025 की तैयारियों के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा ने कुंभ नगरी में उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया। श्रद्धालुओं और संत समाज ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया।